लीड के साथ - News Summed Up

लीड के साथ


मामले में बेसिक शिक्षा विभाग का पक्ष नहीं सुना गया है। हम मॉडिफिकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।-सतीश चंद्र द्विवेदी,बेसिक शिक्षा मंत्री--------------------------------------इनसेटगड़बड़ियों की जांच एसटीएफ कोएनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : 69,000 बेसिक शिक्षकों की भर्ती में प्रयागराज पुलिस द्वारा पकड़ी गई गड़बड़ियों की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। एसटीएफ संदिग्ध सेंटरों, परीक्षा में शामिल संदिग्ध अभ्यर्थियों व अन्य आरोपों की जांच करेगी। जांच में दोषी पाए गए अभ्यर्थियों को डिबार कर भर्ती प्रकिया से बाहर किया जाएगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। विपक्ष के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों का खानदानी पेशा ही भ्रष्टाचार और संस्कृति घोटाले की रही है। वह युवाओं का भविष्य संवरते कैसे देख सकते हैं? भर्ती को डिरेल करने की जानबूझकर साजिश रची जा रही है।-------------------------------यह सरकार युवाओं का भविष्य दांव पर लगा रही है।-अखेलिश यादव, सपासीएम को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए, ठोस कार्रवाई करनी चाहिए-प्रियंका वाड्रा, कांग्रेसभ्रष्टाचार के खुलासे से मामला गंभीर हो गया है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।-मायावती, बसपा


Source: Navbharat Times June 10, 2020 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */