और पढ़ेंब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इस शेयर को इसकी मजबूत विकास क्षमता, व्यापक निवेशक आधार, मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन और लाभ के साथ मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है. एक्सपर्ट्स को उम्मीद दिख रही है कि यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस 2,165 रुपये से 34-47 प्रतिशत की तेजी दिखा सकता है. उनका टारगेट प्राइस अभी भी इसके लिस्टिंग प्राइस 2,600 रुपये से 22 प्रतिशत तक की तेजी का संकेत देते हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि हम 'बाय' रेटिंग और 3,181 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू करते हैं. इसने 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर के प्राइस में छह शेयरों के लॉट साइज के साथ अपने शेयर पेश किए थे.
Source: NDTV December 19, 2025 16:35 UTC