Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअली एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज देश को तीव्र विकास चाहिए। बिहार ने एक बार फिर एनडीए सरकार को विकास के लिए भारी जनादेश दिया है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। बिहार ने एक स्वर में ‘जंगल राज’ के शासन को नकार दिया है। 20 साल बाद भी उन्होंने भाजपा-एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें पूरी ताकत से, बार-बार हमारा विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में बाधा क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों को मत छीनिए। उनके सपनों को चकनाचूर करने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।”Live Updates
Source: NDTV December 19, 2025 16:23 UTC