लालच में हुए ठगी का शिकार: पेट्रोल पंप में 50 फीसदी हिस्सेदारी के चक्कर में गवाए 10.21 लाख रुपए, न हिस्सेदारी मिली न पैसा - News Summed Up

लालच में हुए ठगी का शिकार: पेट्रोल पंप में 50 फीसदी हिस्सेदारी के चक्कर में गवाए 10.21 लाख रुपए, न हिस्सेदारी मिली न पैसा


Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabad10.21 Lakhs Sitting In The Greed Of 50 Percent Stake In Petrol Pump, But Neither Got Any Share Nor MoneyAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलालच में हुए ठगी का शिकार: पेट्रोल पंप में 50 फीसदी हिस्सेदारी के चक्कर में गवाए 10.21 लाख रुपए, न हिस्सेदारी मिली न पैसाफरीदाबाद 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकसेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सूरजमल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पेट्रोल पंप में 50 फीसदी हिस्सेदारी के लालच में एक व्यक्ति 10.21 लाख रुपए गवां बैठा। दबाव बनाने पर आरोपी ने पैसे वापस करने के बदले दस लाख रुपए का चेक दिया था। जब चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हाे गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सूरजमल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गांव लाला खेड़ली गुडगांव निवासी कर्मवीर ने कहा कि उसका एक पेट्रोल पम्प एसआरकम्पनी का है। जिसमें उसकी 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और वह हिस्सेदारी बेचना चाहता है। उनकी बातों में आकर पम्प में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक लिखित इकरार नामा कर लिया। इसके बाद 10.21 लाख रुपए ले लिए लेकिन हिस्सेदारी नहीं दी।हिस्सेदारी देने के लिए आरोपी टाल मटोल करता रहा। जब पीड़ित ने पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने दस लाख का चेक बनाकर दे दिया। जब पीड़ित ने चेक खाते में लगाया तो वह बाउंस हाे गया। अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीडित का कहना है कि आरोपी ने इसी तरह कई अन्य लाेगों के साथ भी धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 12:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */