Hindi NewsLocalRajasthanAlwarWaiting For Corona Positive Rate To Come Below 10 Percent, Now Positive Rate In Alwar Is More Than 11 PercentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप2 जून से जयपुर खुलेगा, अलवर नहीं: कोरोना पॉजिटिव रेट 10 प्रतिशत से कम आने का इंतजार, अभी अलवर में पॉजिटिव रेट 11 प्रतिशत से ज्यादाअलवर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकअलवर शहर का यह घंटाघर बाजार अभी सन्नाटा।2 जून से अलवर के बाजार नहीं खुलेंगे। असल में अलवर में कोरोना पॉजिटिव दर 11 प्रतिशत से अधिक है। सरकार की गाइडलाइन है कि 10 प्रतिशत से कम पॉजिटिव दर वाले जिलों में बाजार अनलॉक किए जा सकते हैं। जिसके आधार 2 जून से जयपुर के बाजार तो खुल जाएंगे, लेकिन अलवर के नहीं। अलवर में लोगों को अभी 10 प्रतिशत से कम कोरोना की पॉजिटिव रेट आने का इंतजार करना पड़ेगा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी अलवर को अनलॉक नहीं किया जा सकता।पहले की तरह 11 बजे तक केवल किरानाकलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि अलवर में फिलहाल अनलॉक का कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। पहले की तरह केवल किराना दुकान, दूध, दवा दुकानें ही खुलेंगी। किराना बाजार का समय सुबह 6 से 11 होगा। लॉकडाउन के दौरान भी यही रहा है।मंगलवार को बाजार खुलेगाकलेक्टर ने बताया कि अलवर में अब मंगलवार को बाजार खुलेगा। उस दिन भी केवल आवश्यक सेवाओं के लिए। अभी लॉकडाउन में अलवर में मंगलवार को भी बाजार बंद रहता है। लेकिन, 2 जून से मंगलवार से आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुल सकेंगी। जिसको लेकर व्यापारियों से भी चर्चा की गई है।सब्जीमण्डी खुलेगीघंटाघर सब्जीमण्डी की दुकानें खुलेंगी। यहां भी समय केवल 6 से 11 बजे तक का रहेगा। डोर टू डोर सब्जी बेचान की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। दूध संकलन केन्द्रों को उनकी आवश्यकता के अनुसार दूध संकलन करने की छूट मिल सकेगी। मुख्य सब्जीमण्डी में आमजन का प्रवेश नहीं रहेगा।अलवर में पॉजिटिव दर 10.49अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव दर 10.49 प्रतिशत है। जबकि अलवर शहर में तो पॉजिटिव दर 11. 85 है। इस कारण कलेक्टर ने अलवर को दो जून से अनलॉक नहीं किया। उनका कहना है कि अलवर में संक्रमण घट रहा है। जल्दी पॉजिटिव दर कम हो सकेगी। इसके बाद अलवर में भी बाजार खोलने को लेकर निर्णय किया जा सकेगा।प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगीकलेक्टर ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर पहले की तरह कार्रवाई जारी रहेगी। किराना बाजार सहित अन्य जगहों पर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, नो मास्क-नो एंट्री का प्रावधान पहले की तरह सख्ती से लागू होगा। जहां भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया, तो उसे जुर्माने के साथ सील कर दिया जाएगा। दिन भर बाजारों में प्रशासन की टीम मॉनिटरिंग करेंगी।केवल 6 से 11 बजे तककेवल किराना, सब्जी, दूध व दवा की दुकानें खुलेंगी।फल सब्जी की दुकानें, मंडियां सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी।डेयरी, दूध की दुकानें सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक खुलेंगी।बैंक, फाइनेंसिल इंस्टीट्यूट 2 बजे तक खुलेंगे।ई-मित्र, आधार केंद्र 4 बजे तक खुलेंगे।निजी वाहन दोपहर 12 बजे तक ही पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे।रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी कर सकेंगे।ये पूरी तरह बंदकिराना के अलावा सब बाजार पहले की तरह बंद रहेंगे।एसी मार्केट, मॉल्स, एसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम,स्टेडियम, पार्क, गार्डन बंद।स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, लाइब्रेरी बंद।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 12:46 UTC