खास बातें भारतीय वायुसेना के लिए बेहद खास है AN-32 1986 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया इस विमान को वायुसेना के पास अभी 100 से अधिक AN-32 विमान हैभारतीय वायुसेना (Indian Air force) के लापता एएन-32 (AN-32) विमान का मलबा आठ दिन बाद मिला. रूस निर्मित एएन-32 (AN-32) परिवहन विमान को 1986 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. वर्तमान में, भारतीय वायुसेना 105 विमानों को संचालित करती है जो ऊंचे क्षेत्रों में भारतीय सैनिकों को लैस करने और स्टॉक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिला लापता विमान AN-32 का मलबा, भारतीय वायुसेना ने की पुष्टिसेना के लिए भरोसेमंद है AN-32AN-32 सेना के लिए काफी भरोसेमंद विमान रहा है. चाहे वो सैनिकों को पहुंचाने की बात हो या समान के ढ़ोने की.
Source: NDTV June 11, 2019 11:06 UTC