लाकडाउन में प्रत्याशी व उनके समर्थक गांवों की छान रहे खाक - News Summed Up

लाकडाउन में प्रत्याशी व उनके समर्थक गांवों की छान रहे खाक


जागरण संवाददाता, पलिगढ़ (मऊ) : लाकडाउन के दौरान सड़कों पर भले ही सन्नाटा पसरा हो लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर गांव गुलजार हैं। यहां प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं। कुछ लोग कोरोना के डर से सहमें हुए हैं। वह लोग घर के बारजे से अथवा घर से निकलकर लोग सहमति जताते हुए हां में हां मिलाकर जल्दी फुरसत ले लेना ही भला समझ रहे हैं। बाइक व चार पहिया गाड़ी पर माइक लगाकर प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर न छोड़ते हुए लोग पुलिस के डर से बचते बचाते एक गांव से होकर अंदर ही अंदर दूसरे गांव में पहुंच रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामप्रधानी को लेकर गहमागहमी तेज है। क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के उम्मीदवार सुबह से रात दिन एक किए हुए हैं। इनका काफिला गांवों में हर पल पहुंच रहा है। इसकी वजह से गावों की गलियां गुलजार हैं। प्रत्याशी व उनके समर्थक वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 24, 2021 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */