'उससे शादी मत करो वह दो बच्चों का बाप है' दरअसल, करण जौहर के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' में करीना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर बात करते हुए कहा था 'जब मैंने सैफ से शादी करने के बारे में सोचा तब ज्यादातर लोग मुझे कहते थे कि वह एक तलाकशुदा आदमी है। उसके दो बच्चे हैं। उससे शादी करके तुम कभी खुश नहीं रह पाओगी। क्या तुम श्योर हो कि तुम्हें सैफ से शादी करना ही है? तुम्हारा पूरा करियर सैफ से शादी के बाद तबाह हो सकता है। वह कभी अच्छा पति नहीं बन पाएगा। हालांकि, इन सब बातों को सुनने के बाद मुझे यही लगता था कि प्यार करना क्या सच में बहुत बड़ा गुनाह है?' खैर, करीना कपूर पहली ऐसी नहीं हैं, जिन्हें तलाकशुदा मर्द से शादी करने पर ऐसी बातें सुनने को मिली हों। भारत में आज भी जब कोई लड़की ऐसा कदम उठाती है तो उसे अपने पैरेंट्स से लेकर आसपास के लोगों से ऐसे रिएक्शन मिलते हैं, जिनके बारे में बात भी नहीं की जा सकती है। हालांकि, ऐसे लोगों को समझना होगा कि प्यार-शादी दोनों ही बहुत अलग हैं, जिन्हें निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है।बेटी के जीवन में कांटे बिछाना इंडियन सिस्टम में आज भी कुंवारी बेटी के लिए बिन ब्याह वाले लड़के ही तलाश किए जाते हैं और पुनर्विवाह वालों के लिए तलाकशुदा। हालांकि, यह सदियों से चली आ रही प्रथा है, जिसे बदलना भी नहीं चाहिए। लेकिन अगर आपकी बेटी को कोई ऐसा मर्द पसंद आ गया है, जो पहले से तलाकशुदा हो तो उससे उसकी शादी करने में क्या बुराई है। कई पैरेंट्स को तलाकशुदा से अपनी बेटी की शादी करना उसके जीवन में कांटे बिछाने जैसा लगता है जबकि ध्यान देने वाली तो यह है कि उस इंसान के साथ आपकी बेटी कितना खुश है। मान लीजिए आपने किसी ऐसे शख्स से अपनी बेटी की शादी की, जिसके पास अच्छी नौकरी-पैसा और परिवार तीनों तो हैं। लेकिन वहां आपकी बेटी की ख़ुशी न के बराबर है, तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
Source: Navbharat Times April 24, 2021 11:37 UTC