लखनऊ / सांसद साक्षी महाराज ने कहा- शाहीन बाग में बैठकर बिरयानी खाने वाले सीएए का नहीं, मोदी का विरोध कर रहे हैं - News Summed Up

लखनऊ / सांसद साक्षी महाराज ने कहा- शाहीन बाग में बैठकर बिरयानी खाने वाले सीएए का नहीं, मोदी का विरोध कर रहे हैं


सांसद ने कहा- जिन मुद्दों को 71 वर्षों से कोई छू नहीं रहा था उसे मोदी ने चुटकियों में समाप्त कर दियाकहा- दुनिया में मुसलमान यदि कहीं सुरक्षित हैं तो वह भारत है, अगर डर लगता तो वह दूसरे देश चले जातेDainik Bhaskar Jan 27, 2020, 06:47 PM ISTलखनऊ. भाजपा नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को तमाशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग 41 दिन से वहां शोर मचा रहे हैं और बैठकर बिरयानी खा रहे हैं। उन्हें सीएए से परेशानी नहीं है। बल्कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे उनके लिए कोई जमीन नहीं बच रही है।सांसद ने आगे कहा- ये लोग सीएए के विरोध में खड़े हैं। लेकिन पूरा हिन्दुस्तान मोदी के साथ खड़ा है। वहां कोई मीडियाकर्मी नहीं जा सकता। जाएंगे तो वहां से कैमरा भी सही सलामत वापस नहीं आए। दुनिया में मुसलमान यदि कहीं सुरक्षित हैं तो वह भारत है। अगर मुसलमानों को भारत में डर लगता तो वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान चले जाते। लेकिन नहीं गए।70 साल पुराने मुद्दे मोदी ने चुटकियों में खत्म किएसांसद ने कहा कि मोदी और शाह ने सरकार बनने के बाद बड़े बडे मुद्दों को चुटकियों में खत्म कर दिया। लोगों ने हौवा खड़ा किया था कि ट्रिपल तलाक खत्म होगा तो बवाल होगा। 370 खत्म होगा तो हंगामा हो जाएगा। राम मंदिर का निर्माण होगा तो पूरे देश में हिंसा हो जाएगी। लेकिन ये तीनों मुद्दे चुटकियों में खत्म कर दिए गए। एक पत्ता भी नहीं हिला। इसी से ये लोग हतप्रभ हैं।9 करोड़ से 22 करोड़ पहुंचीं मुसलमानों की जनसंख्यासाक्षी महाराज ने कहा कि देश जब आजाद हुआ था तब मुसलमानों की संख्या 9 करोड़ थी। आज 22 करोड़ है। सुरसा की तरह इनकी जनसंख्या बढ़ती जा रही है। आज तक एक भी मुसलमान देश छोड़कर कहीं किसी और देश में गया है क्या? ये लोग कहीं नहीं जाएंगे क्याेंकि ये जितना सुरक्षित यहां हैं, उतना कहीं नहीं हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 27, 2020 13:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */