उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में 19 अगस्त को खिलाड़ियों का कुंभ आयोजित करने का एलान किया है। इस कुंभ में तोक्यो ओलंपिक के सभी पदकवीरों और प्रतिभागियों पर धनवर्षा कर यूपी सरकार उनको प्रोत्साहित करेगी। खिलाड़ियों के साथ ही अलग-अलग खेलों के कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। राज्य के 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
Source: Navbharat Times August 14, 2021 18:11 UTC