लखनऊ के इमामबाड़ों में अब 'शालीन कपड़ों' में ही मिलेगा प्रवेश, फोटोग्राफी भी बैन - News Summed Up

लखनऊ के इमामबाड़ों में अब 'शालीन कपड़ों' में ही मिलेगा प्रवेश, फोटोग्राफी भी बैन


खास बातें ऐसे कपड़े पहन कर आना होगा जिनमें शरीर ढंका हो पेशेवर फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग पर भी प्रतिबंध इमामबाड़ा शियाओं के लिए धार्मिक महत्‍व रखता हैलखनऊ के इमामबाड़ों में अब 'शालीन कपड़ों' में ही प्रवेश मिलेगा. लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा और शिया समुदाय के बीच बैठक यह सहमति बनी है कि छोटी स्कर्ट और टॉप या अन्य बदन-दिखाऊ कपड़े पहनने वाली महिलाओं को इमामबाड़ों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा, 'छोटे और बड़े इमामबाड़ा में छोटी स्कर्ट और टॉप पहनकर आने की अनुमति अब नहीं मिलेगी. आगंतुकों को दो सदियों से भी ज्यादा पुराने स्मारकों की पवित्रता को ध्यान में रखकर ऐसे कपड़े पहन के आने होंगे जिनमें उनका शरीर ढंका हो. इमामबाड़ा शियाओं के लिए धार्मिक महत्ता रखता है और वे अभद्र व्यवहार पर नाराज होते हैं.


Source: NDTV June 30, 2019 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */