रेलवे / ट्रेन में केंद्रीय मंत्री समेत यात्रियों को बासी खाना दिया, फाइव स्टार होटल जांच के दायरे में - News Summed Up

रेलवे / ट्रेन में केंद्रीय मंत्री समेत यात्रियों को बासी खाना दिया, फाइव स्टार होटल जांच के दायरे में


Dainik Bhaskar Jun 11, 2019, 06:30 PM ISTवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई यात्रियों को कानपुर के होटल ने बासी खाना परोसारेलवे के मुताबिक, नॉन एसी वाहन से खाना सप्लाई करने के चलते यह समस्या हुईनई दिल्ली. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई यात्रियों को बासी खाना देने को लेकर कानपुर का एक फाइव स्टार होटल जांच के दायरे में है। रेलवे अफसर के मुताबिक, सेना में कर्नल रैंक के अफसर की शिकायत के आधार पर ट्रेन में खाना सप्लाई करने वाले होटल पर कार्रवाई भी की जा सकती है।उन्होंने बताया कि 9 जून को शिकायत मिली थी। हम इस पर कार्रवाई करेंगे। शुरुआती जांच में पता चला है कि कानपुर के 5 स्टार होटल ने यात्रियों को खाने में जो चावल दिए थे, वे ताजे नहीं थे। नार्थ रेलवे के ग्रुप जनरल मैनेजर होटल में खाना बनाने और उसे पैक करने के तरीके की जांच कर रहे हैं।नॉन एसी वाहन से की गई खाने की सप्लाईजांच में पता चला कि खाने की सप्लाई नॉन एसी वाहन से की गई, जिसके चलते यह समस्या हुई। ग्रुप जनरल मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है और हम जरूरी कदम उठाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...