राजस्थान / आरपीएससी से 17 जून को कांग्रेस के दोनों सदस्य हो जाएंगे सेवानिवृत्त, भाजपा का ही रहेगा कब्जा - News Summed Up

राजस्थान / आरपीएससी से 17 जून को कांग्रेस के दोनों सदस्य हो जाएंगे सेवानिवृत्त, भाजपा का ही रहेगा कब्जा


Dainik Bhaskar Jun 11, 2019, 06:01 PM ISTआयोग में कांग्रेस के पिछले शासन काल में लगे तीन में से दो सदस्य डॉ. के आर बगडिय़ा और सुरजीत लाल मीणा बचेआरिफ कुरैशी. राजस्थान में भले ही कांग्रेस की सरकार हो, लेकिन राजस्थान लोकसेवा आयोग में 17 जून के बाद कांग्रेस का कोई सदस्य नहीं रहेगा। कारण, आयोग में कांग्रेस के दो सदस्यों का कार्यकाल इस दिन पूरा होने जा रहा है और अब तक कांग्रेस की ओर से आयोग में किसी नए सदस्य की नियुक्ति का ऐलान नहीं किया गया है। एेसे में आने वाले कुछ दिनों बाद आयोग में भाजपा के शासनकाल में लगे अध्यक्ष दीपक उप्रेती के साथ ही तीन सदस्य रहेंगे।आयोग में कांग्रेस के पिछले शासन काल में लगे तीन में से दो सदस्य डॉ. के आर बगडिय़ा और सुरजीत लाल मीणा बचे हैं। इन दोनों का कार्यकाल 17 जून को पूरा हो रहा है। इससे पूर्व कांग्रेस के शासन काल में ही लगे डॉ. आरडी सैनी पहले ही अपना कार्यकाल पूरा करके जा चुके हैं। इन तीनों के साथ ही आयोग में कुल चार पद सदस्यों के रिक्त हो जाएंगे। अब सात में से केवल तीन सदस्य ही रहेंगे। इनमें डॉ.


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2019 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...