(रोहित)जवाब- एमडीए की नियमावली में 300 वर्ग मीटर व उससे अधिक क्षेत्रफल के मकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट स्थापित करना अनिवार्य है। इससे कम एरिया में आपकी इच्छा के अनुसार सिस्टम लगाया जा सकता है।सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ती है? (विभोर जैन)जवाब- जिस किसी को अपने भवन या प्लॉट में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना है उसको एमडीए में भवन के मानचित्र के साथ आवेदन करना होता है। जब ऐसे मकानों के लिए मानचित्र स्वीकृत होता है तब एक एफडी आवेदक से ली जाती है कि वह रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट बनाएगा। यदि नहीं बनाएगा तो एमडीए एफडी जब्त कर सकता है।सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने में लगभग कितना खर्च आता है? (कुलदीप शर्मा)जवाब- यह निर्भर करता है कि आपके पास कितना खुला एरिया यानि मैदान है यदि कम एरिया है तो आपको रूफ टॉप सिस्टम ही लगवाना चाहिए। अधिकतर आवासों में या कमर्शियल भवनों में रूफ टॉप सिस्टम ही लगाया जाता है।सवाल- कमर्शियल भवन के लिए रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम की क्या अनिवार्यता है? (हरेंद्र)जवाब- कमर्शियल भवनों के लिए पूरे प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है। इनकी विभाग द्वारा जांच की जाती है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट है या नहीं।सवाल- रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम के लिए कितनी एफडी जमा करनी होती है? (गुलशाद)जवाब- रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाने के लिए कम से कम 20 हजार की एफडी से लेकर 50 हजार या एक लाख रुपये की एफडी तक जमा करनी होती है। एफडी के लिए बेसिकली यह निर्भर है कि आपका सिस्टम किस साइज का बन रहा है।सवाल- एफडी वापसी की क्या प्रक्रिया है?
Source: Dainik Jagran July 30, 2023 19:49 UTC