Health News : फैल रहा है आई फ्लू, खुद न बनें डॉक्टर - News Summed Up

Health News : फैल रहा है आई फ्लू, खुद न बनें डॉक्टर


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान आई विशेषज्ञ डॉ। अमित मित्तल और डॉ। कीर्ति अग्रवाल मित्तल ने मरीजों के आंखों की जांच की। डॉ। अमित मित्तल में बताया कि इस समय फ्लू वायरस तेजी के साथ फैल रहा है। इसलिए सबसे पहले साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही किसी भी मेडिकल स्टोर से दवाएं न खरीदें। तत्काल डॉक्टर्स से संपर्क कर उचित उपचार कराएं।100 से अधिक की जांचकैंप में 100 से अधिक लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई। डॉ। अमित मित्तल और डॉ। कीर्ति अग्रवाल मित्तल ने कई लोगों को चश्मा लगाने की सलाह दी। साथ ही कइयों को ऑपरेशन की भी सलाह दी। इस बीच कंजेक्टिवाइटिस से ग्रसित बच्चों की आंखों का चेकअप किया। उन्होंने आंखों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही उन्हें प्रॉपर आंखों में दवा डालने की भी सलाह दी।अत्याधुनिक मशीन से आंखों की जांचडॉ। अमित मित्तल और डॉ। कीर्ति अग्रवाल ने पेशेंट्स की अत्याधुनिक मशीनों से जांच की। ज्यादा पेशेंट्स में फ्लू इंफेक्शन, मोतियाबिंद, आंख की रोशनी कम होने की प्रॉब्लम थी। उन्हें आंखों की देखभाल और इलाज कराने के लिए कहा गया। डॉ। अमित मित्तल ने बताया, कैंप में मरीजों की आंखों की जांच के बाद उन्हें उचित सलाह दी गई और फ्री में दवाएं भी दी गईं। कैंप में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।


Source: Dainik Jagran July 30, 2023 19:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...