रीवा। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम हुजूर सुश्री वैशाली जैन द्वारा बुधवार को रतहरा बाईपास का औचक निरीक्षण किया गया जहां गुजरने वाले भार वाहनों से अवैध वसूली करते हुए चार लोग मिले जिनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए मामला सिटी कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है।अवैध वसूली के लिये जिस स्कार्पियो वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन जिसकी नंबर प्लेट पर वाहन क्र. एसडीएम हुजूर के साथ दो नायब तहसीलदार भी उनकी टीम में शामिल थे।सुर्खियों में खनिज अधिकारी की कार्यवाहीजिले के खनिज अधिकारी की रात्रिकालीन कार्यवाहियां भी सुर्खियां बटोर रही हैं। खनिज अधिकारी ने शासकीय वाहन चालक के स्थान पर प्रायवेट चालक को सेवा में ले रखा है। हो सकता है कि उन्हें सरकारी से ज्यादा प्रायवेट वाहन चालक पर भरोसा हो? बताते हैं कि उन्होंने सतना से चालक आयातित किया है। खनिज विभाग की कमान इन दिनों महिला अधिकारी के हाथों में है। जिनका रात्रिकालीन 10 से 2 बजे तक हांका चलता है।खनिज के अवैध परिवहन तथा ओव्हरलोडिंग के नाम पर इनके द्वारा कार्यवाही कहीं की जाय परंतु अधिकतर वाहन विश्वविद्यालय थाने में ही खड़े कराये जाते हैं। चर्चा है कि रात्रिकालीन धरपकड़ दौरान अवैधानिक करार वाहन सुबह होने तक वैधता को प्राप्त कर जाते हैं। उन्हें वैधानिकता का प्रमाण पत्र भी राहत देकर प्रदाय कर दिया जाता है। सैकड़ों वाहनों पर कार्यवाही का प्रपंच रचा जा चुका है। कहा-सुना जा रहा है कि जिन वाहनों के मालिक संपर्क साधने में कामयाब हो जाते हैं उनको राहत मिलने के आसार गारंटी में तदील हो जाते हैं। खनिज अधिकारी की कार्यवाही जुबानी-जमा खर्च तक ही सीमित रहती है। सौदा समानजनक न होने पर ही कार्यवाही सरकारी रिकॉर्ड में उतरती है।लाखों का होता है हिसाब-किताबबताया जाता है कि विभागीय सारा कामकाज ऑनलाइन होने लगा है, टीपी तक ऑनलाइन रहता है जिन्हें खनिज परिवहन वाहनों पर कार्यवाही से पूर्व ऑनलाइन देखा जा सकता है। लेकिन यहां का सिस्टम जरा दूजे किस्म का प्रचलन में है। पहले वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा करा दिया जाता है उसके बाद आगे की कार्यवाही में वार्ता का दौर शुरू होता है। वाहनों की चेकिंग, धरपकड़, निरीक्षण-परीक्षण सारे काम खनिज अधिकारी मैडम स्वत: करती हैं मानो उनके अतिरिक्त किसी को पावर ही न हो? चर्चा है कि प्रतिवाहन लाखों का हिसाब-किताब होता है।वाहन उनके ही रिलीज हो पाते हैं जो दोनों रूप से मजबूत सोर्स वाले होते हैं। या तो खनिज अधिकारी की मंशानुरूप उनकी खिदमत में पेश हो जायें या फिर किसी पावरफुल नेता की सिफारिश पहुंच जाये? अब देखना है कि रात्रिकालीन अवैध तथा सुबह वैधता का इंसाफ करने वाली मैडम का यह खेला कब तक चलता है?
Source: Dainik Bhaskar January 11, 2024 15:11 UTC