My sincerest gratitude to ANR SOUND & VISON @iamnagarjuna garu #Supriya @chay_akkineni @CVRao74 for providing the world class post-production facilities. We are really proud to be d first feature film out from this amazing post house #NTRKathanayakudu pic.twitter.com/delkGYKjdlडिजीटल और थिएटर राइट्स बेचकर मेकर्स को 100 करोड़ की कमाई पहले ही हो गई है। अमेजन प्राइम ने फिल्म के डिजीटल राइट्स 25 करोड़ में खरीदे हैं जो किसी भी तेलुगु फिल्म् के लिए अब तक का रिकॉर्ड प्राइस है।फिल्म का पहला पार्ट 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगा जिसका नाम कथानायकुडू रखा गया है। इस हिस्से में एनटीआर के फिल्मी सफर को दिखाया जाएगा। वहीं दूसरा पार्ट 24 जनवरी को 2019 को रिलीज होगा। इस पार्ट में एनटीआर के राजनीतिक कॅरियर को दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि वे 7 साल तक आंध्रप्रदेश के सीएम रहे।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 13:52 UTC