Dainik Bhaskar Feb 08, 2019, 02:16 PM ISTइंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जारी की सालाना रिपोर्ट11.7% ग्रोथ के साथ चीन दूसरे नंबर पर रहा, रूस में 9% ग्रोथनई दिल्ली. देश के एविएशन मार्केट में लगातार चौथे साल दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज की गई है। 2018 में यह 18.6% की दर से बढ़ा। 11.7% ग्रोथ के साथ चीन दूसरे और रूस (9% ग्रोथ) तीसरे नंबर पर रहा। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने एविएशन सेक्टर पर गुरुवार को यह रिपोर्ट जारी की।आर्थिक विस्तार की वजह से भारत, चीन में ग्रोथ तेज
Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 08:47 UTC