जब कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह 'G-23' ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ एक तरह हुंकार भरी तब उनके शब्दों से कहीं ज्यादा गहरे और मानीखेज थे उनके प्रतीक। सब कुछ जैसे प्रतीकों में था। मसलन गांधी ग्लोबल का मंच, सोनिया या राहुल गांधी की तस्वीरें नदारद, असंतुष्ट नेताओं के सिर पर भगवा पगड़ी।
Source: Navbharat Times February 27, 2021 12:40 UTC