काफी जरूरी है लुब्रिकेशन सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन काफी जरूरी होता है। इसके लिए आप या तो सेक्स से पहले लंबे और बेहतर फोरप्ले के जरिये वैजाइना में बनने वाले नेचुरली लुब्रिकेंट पर निर्भर हो सकते हैं या बाजार में मिलने वाले वाटर बेस्ड लुब्रिकेंट खरीद सकते हैं। ये चिकनाई की कमी के चलते सेक्स के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है। अपने साथी के साथ सेक्स करने के दौरान तो लुब्रिकेशन जरूरी है ही, लेकिन खासतौर पर तब और जरूरी हो जाता है, जब आप पहली बार सेक्स कर रहे हैं। यह आपके लिए सेक्स के सेशन को आसान बनाने में मदद करता है और लिंग के वजाइना में प्रवेश के दौरान होने वाले दर्द को भी कम करता है। यही कारण है कि कंडोम पर एक चिकनाई की परत होती है जो इस प्रक्रिया को आसान बनाती है। मोटापे के कारण आती है संभोग में दिक्कत, तो अपनाएं ये टॉप 6 Sex पोजीशनपहली बार में ही न करें ऑर्गेज्म की उम्मीद आप अपने साथी के साथ पहली बार सेक्स के दौरान एक चरमसुख पाने के लिए उत्सुक हो सकती हैं, लेकिन इसे लेकर ज्यादा उम्मीदें न पालें क्योंकि चरमसुख पाने की संभावना बहुत कम होती है। यहां तक कि अगर आप चरमसुख तक नहीं भी पहुंच पाते हैं तो इस बात को मान लीजिए कि आपने पहली बार सेक्स किया है और यही सबसे बडी बात है। आपको चरमसुख का अहसास तक होगा जब आप और आपका साथी एक-दूसरे के साथ ज्यादा सहज हो जाएंगे और एक-दूसरे को चरमसुख की तरफ ले जाने वाली बातों के बारे में जान लेंगे। तो यौन संबंध बनाने के बाद इसलिए रोती हैं महिलाएं
Source: Navbharat Times February 27, 2021 12:33 UTC