Hindi NewsLocalRajasthanJaipurPolice Started Digging In Vacant Plot With FSL Team To Find Second Side Of Tunnel, Bullion Trader Who Bought House Still AbscondingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकरोड़ों की चांदी चोरी मामले में जांच तेज: FSL ने पीछे के प्लॉट में कमरे की टाइल्स तोड़ी तो सीमेंट का चेंबर मिला, प्लॉट मालिक अब भी फरारजिस घर में चोरी हुई, उसके ठीक पीछे एक प्लॉट है। उसमें एक कमरा बना हुआ है। इसी कमरे से 20 फीट की सुरंग बनाई गई थी।जयपुर के वैशाली नगर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनीत सोनी के घर हुई थी वारदातबगल के खाली प्लॉट से सुरंग बनाकर डॉक्टर के घर के बेसमेंट तक पहुंचे थे चोरबेसमेंट में बने कमरे में लोहे के 3 बक्सों में रखी थीं चांदी के आभूषण-सिल्लियांजयपुर के वैशाली नगर में शहर के नामी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. वहीं, उनसे जब पूछा कि चोरी कितने की हुई और क्या-क्या चोरी हुआ? तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक डॉक्टर सुनीत सोनी की ओर से कुछ नहीं बताया गया है।कमरे में लगी टाइल्स को खोदने के बाद नीचे निकला सीमेंट का प्लेटफार्म। आशंका है कि यहीं से सुरंग खोदी गई और बाद में उसे बंद किया गया।ये है पूरा मामलावैशाली नगर में डॉ.
Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 12:24 UTC