राहुल गांधी की किस बात से नाराज हुए शशि थरूर? कांग्रेस की चुनावी बैठक से बनाई दूरी - News Summed Up

राहुल गांधी की किस बात से नाराज हुए शशि थरूर? कांग्रेस की चुनावी बैठक से बनाई दूरी


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर की कांग्रेस से नाराजगी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज केरल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस हाई कमान द्वारा बुलाई गई मीटिंग में शशि थरूर हिस्सा नहीं लेंगे।सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की हालिया कोच्चि यात्रा के दौरान 'उचित सम्मान' न मिलने पर शशि थरूर ने खुद को अपमानित महसूस किया। राहुल गांधी की महापंचायत के दौरान अपने साथ हुए व्यवहार से शशि थरूर नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान उन्हें राहुल गांधी के पहुंचने से पहले अपना भाषण खत्म करने को कहा गया, जिसे शशि थरूर ने उचित सम्मान न मिलने के तौर पर लिया। 'उचित सम्मान' नहीं मिलने से वे पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। इसी वजह से शशि थरूर ने कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक से किनारा कर लिया है।


Source: Dainik Jagran January 23, 2026 06:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */