राहत भरी खबर: लॉकडाउन के दूसरे दिन मिले 166 रोगी, कोरोना काल में मदद के लिए उठने लगे हाथ - News Summed Up

राहत भरी खबर: लॉकडाउन के दूसरे दिन मिले 166 रोगी, कोरोना काल में मदद के लिए उठने लगे हाथ


Hindi NewsLocalRajasthanBhilwara166 Patients Found On Second Day Of Lockdown, Hands Raised To Help In Corona Period, Bhilwara Latest News UpdateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराहत भरी खबर: लॉकडाउन के दूसरे दिन मिले 166 रोगी, कोरोना काल में मदद के लिए उठने लगे हाथभीलवाड़ा 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकभीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक को जवानों के लिए निरोगधारा की शीशी देते आरोग्य भारती के पदाधिकारी।शहर सहित जिलभर में मंगलवार का दिन कुछ राहतभरा रहा। जहां एक पखवाड़े से लगातार कोरोना रोगियों का आंकड़ा पांच सौ को छू रहा था, वहीं मंगलवार को 166 रोगी मिलने से आमजन व चिकित्सा विभाग को राहत मिली है।डिप्टी सीएमएचओ एवं रैपिड रिस्पोंस टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम ने बताया कि कुल 1505 लोगों की जांच की इसमें 166 रोगी पॉजिटिव मिले। चावला के अनुसार मंगलवार को आसींद ब्लॉक में एक, बनेड़ा में आठ, बापूनगर में सात, चपरासी कॉलोनी में छह, चंद्रशेखर आजादनगर में नौ, गुलाबपुरा में 12, जहाजपुर में 15, काशीपुरी में तीन, कोटड़ी में सात, मांडल में 11 मांडलगढ़ में 19, पुर में तीन, रायपुर में एक, सांगानेरी गेट में आठ, सहाड़ा में 15, सांगानेर में दो, शाहपुरा में 16, शास्त्रीनगर में पांच, सुभाषनगर में नौ एवं सुवाणा में नौ रोगी निकले। प्रशासन ने आमजन से बेवजह बाहर नहीं निकलने व घरों में रहने की अपील की है। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।कोरोना काल में मदद को उठने लगे हाथ, लोग आए आगेशहर में आरोग्य भारती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रान्त सेवा प्रमुख के साथ जाकर 400 शीशी निरोग धारा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को दी। आरोग्य भारती के चित्तौड़ प्रांत सचिव कैलाश सोमानी ने बताया कि गत बहुत दिनों पुलिस के जवान धूप में खड़े होकर व्यवस्था बना रहे हैं। उससे उनको अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात ध्यान में रखते हुए आरोग्य भारती भीलवाड़ा जिला इकाई के सचिव डॉक्टर संजय शर्मा व कार्यकर्ताओं ने तय किया कि सभी पुलिस कर्मियों के लिए निरोग धारा दी जाए। निरोग धारा के उपयोग की विधि बताते हुए कैलाशचंद्र सोमानी ने बताया कि गर्मी व ताप जनित व्याधियों से रक्षण करती है। इससे लू, सिर दर्द, सर्दी, जुकाम, सहित कई रोगों से बचा जा सकता है।वैक्सीन के लिए तीन करोड़, राशन सामग्री के लिए 25 लाखइसी तरह मांडलगढ़ के विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए विधायक कोष से 3 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर अनुशंसा की। विधानसभा क्षेत्र में अब तक 18 प्लस के वैक्सीन नहीं लगी है जो चिंता का विषय है।भोजन के एक हजार पैकेट वितरितशहर की कृषि उपज मंडी में सब्जी व्यापारियों ने बाहर से आ रहे विक्रता सहित मजदूर वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की है। महामंत्री ने बताया कि यह भोजन व्यवस्था कोरोना महामारी तक प्रतिदिन चलेगी ओर 1000 भोजन के पैकेट रोज वितरित किए जाते हैं।मां की मृत्यु पर भोज नहीं कर वैक्सीन के लिए दिए 21हजारपांसल गांव में एक व्यक्ति ने अपनी मां की मौत के बाद मृत्युभोज नहीं कर 21 हजार रुपए कोरोना वैक्सीन के लिए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री कोष में दिए है। पांसल निवासी नारायण जाट की मां का 4 मई को निधन हो गया था। नारायण ने परिवार के साथ मिलकर मृत्युभोज नहीं कर 21 हजार रुपए मुख्यमंत्री कोष में सहायता देने का निर्णय लिया।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 14:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */