अफसर की ईमानदारी पड़ी भारी: जालंधर में GST मोबाइल विंग के अफसर को 50 हजार की रिश्वत देता एजेंट गिरफ्तार, बिना टैक्स छुड़वाना चाहता था माल - News Summed Up

अफसर की ईमानदारी पड़ी भारी: जालंधर में GST मोबाइल विंग के अफसर को 50 हजार की रिश्वत देता एजेंट गिरफ्तार, बिना टैक्स छुड़वाना चाहता था माल


Hindi NewsLocalPunjabJalandharIn Jalandhar, Agent Giving Bribe Of 50 Thousand To GST Mobile Wing Officer Arrested, Wanted To Get Tax Free Without TaxAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअफसर की ईमानदारी पड़ी भारी: जालंधर में GST मोबाइल विंग के अफसर को 50 हजार की रिश्वत देता एजेंट गिरफ्तार, बिना टैक्स छुड़वाना चाहता था मालजालंधर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपी तंबाकू प्रोडक्ट छुड़वाना चाहता था और अफसर पर मंथली तय करने का दबाव भी डाल रहा था।बिना टैक्स माल छुड़वाने के बदले GST मोबाइल विंग के अफसर को 50 हजार की रिश्वत देते एजेंट को विजिलेंस ने रंगेहाथों को गिरफ्तार कर लिया। वह विंग के एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स (ACST) पर बिना टैक्स लिए रेल से आया तंबाकू प्रोडक्ट छोड़ने का दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत अफसर ने विजिलेंस को कर दी। उसके खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक दीपइंदर सिंह गरचा GST मोबाइल विंग में बतौर ACST तैनात हैं। उनकी ड्यूटी GST को सरकार के खजाने में जमा करवाना है। उनके पास रेलवे स्टेशन का एरिया भी है। वहां 28% स्लैब वाले तंबाकू के प्रोडक्ट भी रेलवे के जरिए जालंधर आते हैं। इन प्रोडक्ट की जांच कर बनता GST लेकर सरकार को जमा कराने की देखरेख गरचा करते हैं।15 फरवरी को जालंधर रेलवे स्टेशन पर तंबाकू प्रोडक्ट की खेप आई थी। जिसे टैक्स की अदायगी व पैनल्टी के लिए रोका गया था। इस खेप को बिना GST दिए ही छुड़वाने के लिए एजेंट(पासर) वरूण महाजन निवासी 154-155, कालिया कॉलोनी बहुत कोशिश कर रहा था। वह ACST दीपइंदर गरचा पर मानसिक दबाव डाल रहा था। वह गरचा के ऑफिस गया और बिना GST दिए प्रति महीने रिश्वत की रकम तय करने को कहने लगा। गरचा ऐसा नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने विजिलेंस को इसकी शिकायत कर दी।इसके बाद विजिलेंस के DSP दलबीर सिंह ने इंस्पेक्टर राजविंदर कौर की अगुवाई में टीम बनाई। सरकारी गवाहों को साथ लेकर विजिलेंस की टीम ने आरोपी वरूण महाजन को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह गरचा को 50 हजार की रिश्वत दे रहा था।


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 14:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */