गन्नौर (सोनीपत)। अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी में चल रही एग्री लीडरशिप समिट के अंतिम दिन रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। राष्ट्रपति का सम्मान करने के लिए राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत मंत्री, विधायक और सांसद पहुंचे। यहां पहुंचे राष्ट्रपति ने 25 किसानों को कृषि रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।यहां पहुंचे राष्ट्रपति ने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय बागवानी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद वे मंच पर पहुंचे, जहां राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शॉल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राष्ट्रपति को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।यहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने हरियाणा की उपलब्धियों को दर्शाते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया। राष्ट्रपति ने मंच से डिजिटल किसान एप को लॉन्च किया और 25 किसानों को हरियाणा कृषि रत्न अवार्ड के तहत 1 लाख रुपए व प्रशंसा पत्र भेंट किया।
Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 07:38 UTC