नेशनल डेस्क। ; जम्मू- के पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आक्रोश है। देश भर में कई लोग इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और से बदला लेने की बात कर रहे हैं। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहमम्मद ने ली है। ऐसे में घटना के बाद एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री से मांग कर रहा है कि उसे और उसके 3 साथियों को 7 दिन का समय दें, ताकि वह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खात्मा कर सके।आतंकियों ने CRPF काफिले की 5वीं बस को मारी टक्करअफसरों के मुताबिक, सीआरपीएफ के काफिले में 78 वाहन थे। इनमें 16 बुलेट प्रूफ बंकर भी शामिल थे। आतंकी हाईवे पर काकापोरा-लेलहर की तरफ से आया और काफिले के समांतर ही चल रहा था। उसने काफिले की 5वीं बस में गाड़ी टकरा दी। इस बस में बैठे 39 जवान शहीद हो गए। इसके अलावारोड ओपनिंग पार्टी का एक जवान भी शहीद हुआ। घाटी में खराब मौसम के चलते सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही रुकी थी। 4 फरवरी को ही 91वाहनों का काफिला जिसमें 2871 जवान शामिल थे, जम्मू से कश्मीर पहुंचा था।
Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 07:30 UTC