\Bएनबीटी, लखनऊः \Bबाल चौपाल संस्था की ओर से सोमवार को बंगला बाजार में आनंद भोग मुहिम के तहत जरूरतमंदों को राशन के साथ दवाइयां भी बांटी गई। इसमें जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड, बाकी सभी लोगों को मास्क, आयरन जिंक सिरप, कैल्शियम टैबलेट और फल दिया गया। इस मौके पर संस्था के प्रभारी डॉ़ शाश्वत सक्सेना, बीना पांडेय, कैलाश नाथ तिवारी, अभिषेक पांडेय मौजूद रहे।
Source: Navbharat Times June 09, 2020 00:56 UTC