रायपुर / केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने आदिवासी दल के साथ किया डांस - News Summed Up

रायपुर / केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने आदिवासी दल के साथ किया डांस


दरअसल, रेणुका सिंह रविवार को भाजपा कार्यालय में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं। रेणुका सिंह सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ रायपुर पहुंची थीं। यहां एयरपोर्ट पर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भी ढोल नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया।मीडिया से बातचीत के दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत से वो सांसद बनी हैं और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है। जनजातीय कार्य मंत्रालय का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। तब से लेकर लगातार जनजातीय मंत्रालय आदिवासियों के समुचित विकास के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब जिम्मेदारी मिली है तो मैं पूरे देश के जनजातीय लोगों के लिए काम करूंगी।


Source: Dainik Bhaskar June 16, 2019 12:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */