राम मंदिर ध्वज की डिमांड बढ़ी, दुकानदारों के पास स्पेशल ऑर्डर आ रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर का ध्वज तीर्थ स्थल पर आने वाले पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय यादगार चीज बनता जा रहा है। दुकानदारों कहना है कि घ्वज की डिमांड काफी बढ़ी है, यहां आने वाले श्रद्धालु उसे जरूर खरीदते हैं। साथ ही वो मांग के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे कोरियर भी करते हैं।
Source: Navbharat Times December 28, 2025 17:23 UTC