अयोध्या दर्शन को पहुंचीं कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय, सरयू आरती कर गदगद हुईं प्रदेश के 16 नगर निगम के महापौर ने क्रूज पर सवार होकर सरयू विहार के दौरान रामनगरी की भव्यता का दीदार किया। सरयू की महाआरती में शामिल होने के साथ राम की पैड़ी के सौंदर्य को निहारा। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि प्रभु श्री राम और सरयू मैया ने हमें यहां बुलाया है।
Source: Navbharat Times December 28, 2025 17:07 UTC