परासिया नगर पालिका अध्यक्ष कमीशन आरोप, वीडियो वायरल - News Summed Up

परासिया नगर पालिका अध्यक्ष कमीशन आरोप, वीडियो वायरल


परासिया नगर पालिका अध्यक्ष पर 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोपChhindwara 28 December 2025छिन्दवाड़ा यशो:- परासिया नगर पालिका के भाजपा अध्यक्ष विनोद मालवीय पर टेंडर दिलाने के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में कथित बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मामले की शिकायत समाजसेवी रिंकू चौरसिया द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर लोकायुक्त तक की गई है।क्या है वायरल वीडियो का मामलाफोन पर कमीशन को लेकर हुई कथित बातचीतवायरल वीडियो में भाजपा के पूर्व महामंत्री परमजीत बिज नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय से फोन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बातचीत में एक टेंडर किसी ठेकेदार को देने की बात कही जा रही है। वीडियो में कथित तौर पर विनोद मालवीय यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि “ठेका दूंगा, लेकिन कमीशन 5 प्रतिशत से कम नहीं होगा। पिछली बार 4 प्रतिशत लिया था, इस बार कोई समझौता नहीं होगा।”बताया जा रहा है कि यह टेंडर नगर पालिका की अमृत योजना के अंतर्गत जलप्रदाय कार्य से जुड़ा हुआ है, जिसकी लागत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।दूसरा वीडियो भी आया सामनेठेकेदार को टेंडर न भरने की सलाहसूत्रों के अनुसार, पहले वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष कथित तौर पर एक अन्य ठेकेदार से यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह मौजूदा टेंडर न भरे, अगला टेंडर उसी को दिया जाएगा। दोनों वीडियो सार्वजनिक होने के बाद नगर में व्यापक चर्चा और आक्रोश का माहौल है।पहले से ही विवादों में रहे हैं अध्यक्षभाजपा के भीतर भी असंतोषभाजपा नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय का कार्यकाल शुरू से ही विवादों में रहा है। पार्टी के ही कई कार्यकर्ताओं और पार्षदों का आरोप है कि जिनके बल पर वे अध्यक्ष बने, उन्हीं की बात नहीं सुनी जा रही। बताया जाता है कि पार्टी के भीतर उनके खिलाफ गहरा असंतोष है, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।तीन करोड़ की एफडी तोड़ने का भी आरोपनगर पालिका को हुआ था आर्थिक नुकसानयह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी विनोद मालवीय पर करीब 3 करोड़ रुपये की एफडी तुड़वाने का आरोप लगा था, जिससे नगर पालिका को ब्याज के रूप में भारी आर्थिक नुकसान होने की शिकायत सामने आई थी। हालांकि उस मामले में भी कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं हो सकी।भाजपा की छवि को नुकसानवायरल वीडियो से राजनीतिक हलचल तेजराजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि –परासिया नगर पालिका अध्यक्ष कमीशन आरोप भले ही इस वीडियो के बाद अध्यक्ष पर तत्काल कोई कार्रवाई न हो,लेकिन इससे भाजपा की छवि को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।खासकर ऐसे समय में जब अगला नगर पालिका चुनाव सीधे अध्यक्ष पद के लिए होना हैऔर इसे विनोद मालवीय का अंतिम कार्यकाल माना जा रहा है।आरोप–प्रत्यारोपअध्यक्ष बोले– मेरे खिलाफ साजिशइस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने वायरल वीडियो को अपने खिलाफ साजिश बताया है।वहीं पूर्व महामंत्री परमजीत बिज ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि –“मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।”https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jaipur/rajasthan-3-mlas-commission-scam-update-they-will-have-to-prove-their-innocence-by-january-6th/articleshow/126145930.cmsPost Views: 17


Source: Navbharat Times December 28, 2025 16:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */