खास बातें रक्षा मंत्रालय के साथ पीएमओ भी लगा था बातचीत में इस पर रक्षा मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी मंत्रालय ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ध्यान खींचा थारक्षा मंत्रालय ने फ्रांस के साथ रफ़ाल सौदे की बातचीत (Rafale Deal) में प्रधानमंत्री कार्यालय के दखल पर एतराज़ जताया था. अखबार के मुताबिक 24 नवंबर 2015 को रक्षा मंत्रालय के एक नोट में कहा गया कि PMO के दखल के चलते बातचीत कर रहे भारतीय दल और रक्षा मंत्रालय की पोज़िशन कमज़ोर हुई. खास बात ये है कि सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वायुसेना उप प्रमुख की अगुवाई में 7 सदस्यीय टीम ने रफ़ाल सौदे (Rafale Deal) पर बातचीत की. सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने इस बातचीत में PMO की भूमिका का कोई ज़िक्र नहीं किया. राहुल गांधी ने कहा कि इस खबर ने प्रधानमंत्री की पोल खोल दी.
Source: NDTV February 08, 2019 05:57 UTC