सुपेबेड़ा में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए उनकी समस्या समाधान करने हमें प्रयास करना चाहिए। मैं राज्य अौर केंद्र सरकार से चर्चाकर उन्हें क्या चिकित्सकीय सुविधा मिल सकता है, प्रयास करूंगी।यह बातें राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने सिमगा विश्राम गृह में पत्रकारों से कही। रविवार सुबह 8 बजे विश्रामगृह में अल्प प्रवास पर पहुंचीं राज्यपाल का स्वागत धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी नीतू कमल, एएसपी जेआर ठाकुर, एसडीओपी केबी द्विवेदी, एसडीएम डीआर रात्रे, जपं सीईअो रूपेश पांडेय, टीआई सीआर चंद्रा अौर अन्य अफसरों ने किया। राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पत्रकारों से चर्चा में राज्यपाल ने कहा कि किडनी रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज राज्य सरकार कर रही है। मैं सुपेबेड़ा जाऊंगी। हमें उन्हें सहायता करने का प्रयास करना चाहिए। केंद्र-राज्य सरकार से चर्चा कर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाए। (संबंधित खबर पेज 21 पर)♦सिमगा विश्राम गृह में कांग्रेस नेताओं का अभिवादन स्वीकारतीं राज्यपाल।राज्यपाल ने चलती कार रुकवाकर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं से मुलाकात की। छात्राओं ने राज्यपाल को छात्रावास में रसोइया की कमी और भवन जर्जर की समस्या बताई। इस पर राज्यपाल ने कलेक्टर को तत्काल हल करने को कहा। अंत में स्थानीय भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओंं ने सौजन्य भेंट भी की।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 02:11 UTC