पखांजूर| थाना पखांजूर में महिलाओं के साथ आए छोटे बच्चों के लिए थाने में बनाए गए बाल कक्ष के लिए जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस राजदीप हालदार ने खिलौना भेंट किया है। पुलिस थाने में महिलाएं जो शिकायत करने या अन्य किसी काम से पुलिस थाने पहुंचती है उनके छोटे बच्चों को पुलिस थाने के माहौल से दूर रखने के लिए थाने में बाल कक्ष बनाया गया है, ताकि इस दौरान बच्चों को उस कक्ष में रखा जा सके। इसके लिए जन सहयोग से पुलिस ने कक्ष में कार्टून आदि का चित्र बनाया है। इसी क्रम में राजदीप हालदार ने भी छोटे बच्चों के लिए खिलौना दें अपना सहयोग दिया। उन्होंनें कहा पुलिस की यह योजना बेहद अच्छी है। समाज में पुलिस की एक गलत छबि बन गई है। इस कारण समाज के लोग पुलिस से दूरी बना लेते हैं, लेकिन पुलिस समाज के लोगों के सहयोग के लिए ही है। इस दौरान पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे भी उपस्थित थे।बाल कक्ष के लिए दिया खिलौना।
Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 01:57 UTC