राजीव गांधी के वो 5 बड़े फैसले जिन्होंने आम आदमी की जिंदगी बदल दी, विवादों से भी रहा है गहरा नाता - News Summed Up

राजीव गांधी के वो 5 बड़े फैसले जिन्होंने आम आदमी की जिंदगी बदल दी, विवादों से भी रहा है गहरा नाता


ये भी पढ़ें: अमेठी के शख्स ने चुनाव आयोग को भेजी 'खून' से लिखी चिट्ठी, राजीव गांधी पर PM मोदी की टिप्पणी से है खफाअब सवाल ये उठता है कि पीएम मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन क्यों कहा? पंचायती राज का अहम फैसलाराजीव गांधी का मानना था कि देश के गांवों की उन्नति देश की उन्नति है. कंप्यूटर का भारत में प्रसार करने का श्रेय राजीव गांधी को ही जाता है. 1988 में पीएम रहने के दौरान राजीव गांधी ने चीन की यात्रा की और भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने की कोशिश की. यहां जानिए राजीव गांधी से जुड़े विवाद-शाह बानो केस में कोर्ट के फैसले को पलटने पर हुई किरकिरीशाहबानो केस राजीव गांधी के कार्यकाल का सबसे विवादित मुद्दा था.


Source: NDTV May 08, 2019 12:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */