राजस्थान / भरतपुर नगर निगम के कामकाज की समीक्षा के लिए सबसे बड़ा सर्वे - News Summed Up

राजस्थान / भरतपुर नगर निगम के कामकाज की समीक्षा के लिए सबसे बड़ा सर्वे


अखबार में प्रकाशित फार्म को भी आप भरकर दैनिक भास्कर भरतपुर कार्यालय में जमा करा सकते हैंफॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2019 शाम 4 बजे तक हैDainik Bhaskar Nov 13, 2019, 04:05 PM ISTभरतपुर. भरतपुर नगर निगम के चुनाव 16 नवंबर को है। पांच साल में शहरी सरकार के कार्यकाल के अच्छे-बुरे, छोटे-बड़े फैसलों को भरतपुर ने कैसे देखा? इस पर आपकी राय जानने के लिए भास्कर सबसे बड़ा सर्वे करने जा रहा है। आपकी राय सबसे अधिक कीमती है, जिसे जानने के लिए हमें चाहिए 13 सवालों के जवाब। शहर आपसे है, इसलिए आप अपने बहुमूल्य समय में से 5 मिनट निकालकर इस फॉर्म को जरूर भरें। आपकी राय व सारी जानकारियां पूर्णत: गोपनीय रहेंगी।फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर 2019 शाम 4 बजे तक है। अखबार में प्रकाशित फार्म को भी आप भरकर दैनिक भास्कर भरतपुर कार्यालय में जमा करा सकते हैं।आप आसान तरीके से अपनी राय भेज सकते हैं, इसमें आपको महज 5 मिनट लगेंगे। सीधे सर्वे पर जाने के लिए यहां क्लिक करें https://forms.gle/baCjSb5p7WwxNHua8 और सीधे भास्कर सर्वे फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar November 13, 2019 10:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */