Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 07:44 PM ISTप्रभावित इलाकों में चल सकती हैं 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएंराजस्थान में अगले 5 दिन धूलभरी आंधी-बादल गरजने की चेतावनीजयपुर। राजधानी जयपुर में शाम चार बजे बाद करीब आधा घंटा बरसात हुई। इससे लोगों को गर्मीसे राहत मिली। वहीं कोटा जिले के इटावा व अजमेर के ब्यावर में भी शनिवार को करीब 15 मिनट हल्की बरसात हुई।जयपुर, अजमेर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, कोटा सहित कई जिलों में बीती रात हल्की बारिश हुई थी। राजस्थान में गर्मी के तेवर थोड़े कम हुए हैं। बीती रात अधिकांश शहरों के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई है।जयपुर में शनिवार दोपहर दो बजे तापमान 37 डिग्री रहा जो शाम चार बजे गिरकर 22 डिग्री पर आ गया। दोपहर दाे बजे हवा गति 14 किमी थी जो चार बजे 27 डिग्री रही। इस समय तक तापमान 42 डिग्री तक पहुंच रहा था। फलौदी में दोपहर दो बजे तापमान 40 डिग्री रहा तथा हवा की गति 21 किमी प्रति घंटा रही। राज्य में बीती रात सात शहरों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा। बीती रात सबसे अधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 34.8 डिग्री रहा तो सबसे कम तापमान राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंटआबू में 18.6 डिग्री रहा। माउंटआबू में तापमान 22 डिग्री से ऊपर चला गया था। राज्य में शुक्रवार को 47.8 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ फलौदी सबसे गर्म स्थान रहा।40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैंमौसम विभाग ने राज्य में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने व धूल भरी आंधी तथा बरसात की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूझ, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में में पांच दिन यानी बुधवार तक धूल भरी आंधी व बादल गरजने की चेतावनी जारी की है। इन जगहों पर 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।अजमेर, डूंगरपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में रविवार व सोमवार को ऑरेंज चेतावनी यानी इस मौसम से सतर्क रहने की हिनायत दी गई है। अलवर, बारां, झालावाड़, कोटा व सवाईमाधोपुर में रविवार से यह चेतावनी है। करौली में मंगलवार को आंधी-बादल गरजने की चेतावनी है। जैसलमेर, जालौर, जोधपुर में रविवार, सोमवार व मंगलवार को तथा जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में रविवार स सोमवार को इस मौसम से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है तो।बीती रात का तापमानअजमेर 29.4 डिग्री सेल्सियस भीलवाड़ा 29.0 डिग्री सेल्सियस वनस्थली 31.6 डिग्री सेल्सियस जयपुर 31.4 डिग्री सेल्सियस कोटा 30.8 डिग्री सेल्सियस सवाईमाधोपुर 30.5 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर 30.5 डिग्री सेल्सियस जोधपुर 30.8 डिग्री सेल्सियस बीकानेर 31.6 डिग्री सेल्सियसफोटो : मनीष शर्मा, विष्णु शर्मा
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 10:01 UTC