अमेरिकन बॉर्डर पर बच्ची को लगी लू, मां लेने गई थी पानी और फिर... - News Summed Up

अमेरिकन बॉर्डर पर बच्ची को लगी लू, मां लेने गई थी पानी और फिर...


अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास लू लगने से भारतीय आव्रजक बच्ची की मौत: अधिकारीअमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास एक सुदूर और सुनसान जगह पर करीब सात साल की एक भारतीय लड़की की मौत हो गई. लड़की का नाम गुरप्रीत कौर है जिसकी लू लगने से उस वक्त मौत हो गई जब उसकी मां की पानी की तलाश में गई हुई थी. पीमा काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने बताया कि कौर यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अधिकारियों को एरिजोना के ल्यूकविले से 27 किलोमीटर पश्चिम में मिली. सीएनएन ने बताया कि पीमा काउंटी के मुख्य चिकित्सा परीक्षक ग्रेगरी हेस ने लड़की की पहचान गुरप्रीत कौर बताया और कहा कि हाइपरथर्मिया के कारण उसकी आकस्मिक मौत हुई. कुछ दूर बढ़ने के बाद, लड़की की मां और एक अन्य महिला अपनी बेटी को एक अन्य महिला और उसके बच्चे के साथ छोड़कर पानी की तलाश में चली गई.


Source: NDTV June 15, 2019 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */