राजस्थान में मोदीमय विवाह: बरातियों ने मोदी-मोदी की धुन पर किया डांस, पंडाल में चल रहा था भाषण - News Summed Up

राजस्थान में मोदीमय विवाह: बरातियों ने मोदी-मोदी की धुन पर किया डांस, पंडाल में चल रहा था भाषण


राजस्थान में मोदीमय विवाह: बरातियों ने मोदी-मोदी की धुन पर किया डांस, पंडाल में चल रहा था भाषणजयपुर (जागरण संवाददाता)। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर में रविवार को संपन्न हुए एक विवाह समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वर एवं वधु पक्ष की दीवानगी देखने को मिली। बाराती से लेकर समूचा विवाह समारोह मोदी मय नजर आ रहा था। यह विवाह समारोह ब्यावर के नोंदरी गांव निवासी शंकर रावत की पुत्री का था।मैरिज गार्डन में चारों तरफ पीएम नरेंद्र मोदी के होडिंग एवं पोस्टर लगाए गए थे। शामियाने के बिल्कुल मध्य में एक एलईडी लगाई गई थी, जिसमें मोदी के भाषण निरंतर दिखाई दे रहे थे। मैरिज गार्डन के मुख्य द्वार के चारों तरफ मोदी सरकार की उज्‍ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में पर्दे पर उल्लेख था ।यहां भोजन के स्थान पर लगे एक पर्दे पर मोदी की विभिन्न देश-विदेश के राजनेताओं के साथ फोटो लगी हुई थी। पुलवामा अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख था । एक पर्दा विंग कमांडर अभिंदन की फोटो वाला लगा हुआ था। विवाह में कुछ बारातियों के कपड़ों पर भी मोदी की तस्वीर छपी हुई थीं। बारात में फिल्मी गानों के साथ-साथ बराती मोदी-मोदी की धुन पर डांस कर रहे रहे थे ।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Prateek Kumar


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */