संवाददाताओं द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना धैर्य खोया और अपनी मुट्ठी हिलाते हुए कहा, "आई हेट यू." उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है, जो उसे 'सूट' करता है. वंशवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद को समाप्त करके विकास का मंत्र हमें जिताएगा : मनोज सिन्हामणिशंकर यहां पंजाब सरकार के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. उनसे खासतौर से उस आलेख के बारे में पूछा गया, जो मंगलवार को प्रकाशित हुआ है. इस आलेख में उन्होंने स्वयं को 'भविष्यवक्ता' बताते हुए कहा है कि मोदी 23 मई को सत्ता से बाहर हो जाएंगे.
Source: NDTV May 14, 2019 16:18 UTC