राजस्थान में कहर बनी कोरोना की लहर: इस महामारी से 14 महीनों में 6,934 लोगों ने जान गंवाई, इनमें से 39% की मौत बीते 17 दिनों में ही हुई - News Summed Up

राजस्थान में कहर बनी कोरोना की लहर: इस महामारी से 14 महीनों में 6,934 लोगों ने जान गंवाई, इनमें से 39% की मौत बीते 17 दिनों में ही हुई


Hindi NewsLocalRajasthanIn The Second Wave Of Corona, The Number Of Deaths Increased, 64% Of The Deaths Due To Infection In 14 Months Occurred In 17 Days Of May. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान में कहर बनी कोरोना की लहर: इस महामारी से 14 महीनों में 6,934 लोगों ने जान गंवाई, इनमें से 39% की मौत बीते 17 दिनों में ही हुईजयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकजयपुर के आदर्श नगर शमशान घाट पर होता दाह संस्कार।राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हो रही है। इस साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हुआ और तब से संक्रमित केसेज के साथ मौत की रफ्तार भी तेज हो रही है। राज्य में मार्च 2020 से 17 मई 2021 तक इस महामारी से 6,934 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 2,695, यानी करीब 39% ने बीते 17 दिनों में ही जान गंवाई है।सबसे ज्यादा मौतें जयपुर जिले मेंराज्य में सबसे अधिक मौत वाले पांच जिले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 815 मौतें जयपुर में हुई हैं। बाकी 4 जिलों में 857 लोगों ने जान गंवाई है।जिला अब तक कुल मौत अप्रैल 2021 17 मई तक जयपुर 1578 241 815 जोधपुर 952 290 354 उदयपुर 534 156 248 बीकानेर 394 70 157 कोटा 378 111 98मई में सीकर और अलवर में भी 100 से ज्यादा मौतराज्य में मई के 17 दिनों में सीकर में 126 और अलवर में 103 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, 7 जिले ऐसे है, जहां 50 से 100 के बीच मौत हुई हैं। इनमें कोटा, अजमेर, पाली, झालावाड़, बारां, भीलवाड़ा और भरतपुर शामिल हैं।इन जिलों में हुई सबसे कम मौतजिला अब तक कुल मौत अप्रैल 2021 17 मई तक जैसलमेर 34 1 8 धौलपुर 40 3 8 बूंदी 33 8 6 बारां 50 8 6 प्रतापगढ़ 40 7 9वैक्सीनेशन भी हुआ प्रभावितअरब सागर से उठे ताऊ ते तूफान के कारण राज्य के ज्यादातर शहरों और गांवों में मंगलवार सुबह बारिश हुई। इसकी वजह से वैक्सीनेशन पर भी असर पड़ा। यहां वैक्सीन सेंटर तो खुले, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से लोग नहीं पहुंचे। दोपहर बाद वैक्सीन लगवाने वालों का आना शुरू हुआ। पूरे प्रदेश में 1,450 से ज्यादा साइट्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है। जयपुर जिले में लगभग 150 साइट्स पर टीका लगाया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 08:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...