Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarBombs Found Every Day In Indira Gandhi Canal, Four More ExplodedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनहर में बमों का अंबार: हर दिन मिल रहे बम, चार और मिलने से मचा हड़कंप, दो दिन पहले ही सेना ने किए थे दो बम डिफ्यूजश्रीगंगानगर (राजियासर ) 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर के राजियासर क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर के किनारे मिला बम।इंदिरा गांधी नहर परियोजना में इन दिनों लगातार बमनुमा वस्तुएं मिल रही हैं। पिछले कुछ ही दिन में करीब दस बमनुमा वस्तुएं यहां मिल चुकी हैं। ये बमनुमा वस्तुएं वर्षों पुरानी हैं। सेना ने इनमें से दो को पिछले दिनों डिफ्यूज कर दिया था, जबकि बाकी को अभी डिफ्यूज करना बाकी है तथा इन्हें स्थानीय पुलिस ने सुरक्षित रखवा दिया है।ग्रामीणों ने नहर की 236 आरडी के आसपास थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चार बम नुमा वस्तुएं देखी तो इसकी सूचना राजियासर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों बमों को सुरक्षित रखवा दिया है। इन बम नुमा वस्तुओं को डिफ्यूज करने के लिए सेना को भी सूचना दे दी है।आयुध डिपो की आग के बाद दूर-दूर तक फैल गए थे बमग्रामीणों ने बताया कि इलाके में इन दिनों जो बम मिल रहे हैं वे वर्षों पूर्व सेना के बिरधवाल स्थित आयुध डिपो में लगी आग का नतीजा हो सकते हैं। करीब बीस वर्ष पूर्व सेना के बिरधवाल स्थित आयुध डिपो में आग लग गई थी। इसके बाद कई हथियार आसपास के इलाके में करीब पंद्रह किलोमीटर दूरी तक गिर गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि तब ये बमनुमा वस्तुएं नहर में गिर गई और उसके बाद कभी लंबी नहरबंदी नहीं होने से इनका पता भी नहीं लगा। इस बार लंबी नहर बंदी से लोगों ने इन्हें लोहे की वस्तु समझकर बाहर निकाल दिया। इसी कारण इस इलाके में लगातार सेना की ये बमनुमा वस्तुएं मिलती जा रही हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 07:59 UTC