राजस्थान में कल से मिनी अनलॉक: मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 5 बजे से दिन में 12 बजे तक जिले में आने-जाने पर छूट, सशर्त खुलेंगे बाजार - News Summed Up

राजस्थान में कल से मिनी अनलॉक: मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 5 बजे से दिन में 12 बजे तक जिले में आने-जाने पर छूट, सशर्त खुलेंगे बाजार


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurPermission To Open Market 5 Days A Week From 6 Am To 11 Am, Will Be Able To Come Inside The District From Tuesday To Friday Till 12 NoonAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान में कल से मिनी अनलॉक: मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 5 बजे से दिन में 12 बजे तक जिले में आने-जाने पर छूट, सशर्त खुलेंगे बाजारराजस्थान 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजस्थान में 46 दिन बाद 2 जून से अनलॉक की शुरुआत होगी। सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। ये गाइडलाइन बुधवार से लागू होगी। इसके तहत सप्ताह में 4 दिन यानी मंगलवार से शुक्रवार तक सशर्त बाजार खोलने और आवाजाही करने की अनुमति दी है। हालांकि, ये नई गाइडलाइन बुधवार से लागू होती तो इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही छूट मिलेगी। सरकार ने यह फैसला लगाकर कम हो रही संक्रमितों की संख्या के चलते लिया है।10 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट वाले 22 जिलों में छूट मिलेगीजिन जिलों में पॉजिटिव दर 10% से कम या ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर बेड का उपयोग 60% से कम होगा, उनमें 2 मई से सुबह 5 बजे से सुबह 11 बजे तक सभी दुकानें खुल सकेंगी। ऐसे प्रदेश में 22 से अधिक जिले हैं, जिनमें लॉकडाउन के दौरान संक्रमण दर 5% से कम रही थी। वहीं, राजधानी जयपुर में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम है, लेकिन ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर 60 फीसदी से ज्यादा भरे हुए हैं।इन जिलों में आंशिक छूट मिलेगीजोधपुर, कोटा, उदयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, सीकर, झुंझुनू, पाली में अभी आंशिक छूट रहेगी। क्योंकि यहां पॉजीटिविटी 11 रेट भी ज्यादा है और केस भी ज्यादा आ रहे हैं।इन जिलों में कल से छूटराजस्थान के 24 जिलों में कल से छूट रहेगी। इनमें जयपुर, अजमेर, बीकानेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक में संक्रमण दर लॉकडाउन के 19 दिनों में 10% से नीचे रही।राज्य में 2 जून से क्या खुलेगा? और क्या बंद रहेगा? एक्टिव केस 10 हजार होने तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगाप्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार आने तक शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा बाकी दिनों में दोपहर 12 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम या ICU-वेंटीलेटर बेड वाले मरीज 60 फीसदी से कम हों, ऐसे जिलों में ही बाजार खुल सकेंगे।पब्लिक ट्रांसपोर्ट 10 जून के बाद शुरू होगा2 जून से 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी ऑफिस सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद 7 जून से सभी सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। 10 जून के बाद सभी रोडवेज और निजी बसों को चलाया जाएगा, इसके लिए अलग से आदेश जारी होंगे। बाकी सेवाओं पर पहले वाले प्रावधान लागू होंगे। किराना, फल सब्जी की दुकानें, दूध और डेयरी का समय पहले वाला ही रहेगा।


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2021 15:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...