राजस्थान में आज से 50 यूनिट बिजली फ्री: हाईवे पर चलना हुआ महंगा, प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त - News Summed Up

राजस्थान में आज से 50 यूनिट बिजली फ्री: हाईवे पर चलना हुआ महंगा, प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurRajasthan Free Electricity To Hospital Treatment | Know What You Will Get Free From Today In Rajasthanराजस्थान में आज से 50 यूनिट बिजली फ्री: हाईवे पर चलना हुआ महंगा, प्राइवेट हॉस्पिटल में 10 लाख तक का इलाज मुफ्तआज एक अप्रैल है और नया फाइनेंशियल ईयर 2022-23 शुरू हो गया है। ये फाइनेंशियल ईयर राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है। जहां एक तरफ डोमेस्टिक कंज्यूमर्स को आज से हर महीने 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, वहीं प्रदेश के हर नागरिक को सरकारी हॉस्पिटल में किसी भी तरह के इलाज के लिए एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में लोगों को चिरंजीवी योजना के तहत 5 की बजाए 10 लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल बीमा भी मिलेगा। नए बदलावों में टोल रेट में 50 रुपए तक की बढ़ोतरी भी आज से लागू हो गई है।राजस्थान में आज से यह बदलने जा रहा है-अगर कोई उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली एक महीने में उपयोग करता है तो उसे एक भी रुपए बिजली बिल के नहीं देने होंगे।50 यूनिट फ्री मिलेगी बिजलीराजस्थान में फ्री बिजली देने की घोषणा आज से लागू हो रही है। अगले महीने यानी मई में हर घरेलू उपभोक्ता काे 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। अगर कोई उपभोक्ता 50 यूनिट तक बिजली एक महीने में उपयोग करता है तो उसे एक भी रुपए बिजली बिल के नहीं देने होंगे।इससे ज्यादा यूनिट की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक अनुदान भी दिया जाएगा। ये अनुदान शुरुआती 150 यूनिट तक के लिए 3 रुपए, जबकि बाकी के 150 यूनिट पर 2 रुपए का मिलेगा। इस तरह उपभोक्ता को अधिकतम 780 रुपए तक का फायदा होगा।सरकारी हॉस्पिटल में उपलब्ध तमाम तरह की जांचें और दवाइयां फ्री मिलेगी।न्यूरो, हार्ट से संबंधित महंगी जांच के नहीं लगेंगे पैसेआज से प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्पिटल और सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े हॉस्पिटल में सभी तरह का इलाज आईपीडी और ओपीडी फ्री होगा। इसमें उस हॉस्पिटल में उपलब्ध तमाम तरह की जांचे और दवाइयां फ्री मिलेगी।वर्तमान में बड़े हॉस्पिटल में गठिया रोग जानने के लिए (एचएलए बी-27) टेस्ट के 2 हजार रुपए, विटामिन-डी का टेस्ट 1100 रुपए में, न्यूरो संबंधि इलेक्ट्रोमायोग्राफी (ईएमजी) और वीडियो ईईजी के लिए 600-600 रुपए, एनसीवी टेस्ट 400, हार्ट संबंधि 2डी ईको के 600 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आज से ये सभी जांच फ्री होगी। यही नहीं हॉस्पिटल में उपलब्ध सीटी स्कैन-एमआरआई जैसी जांच भी फ्री रहेगी।लैब टेक्नीशियन संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र सिंह की मानें तो आमजन को हाॅस्पिटल में सबसे ज्यादा परेशानी जांच को लेकर आती है। कई मरीज ऐसे होते हैं जिनके पास जांच करवाने तक के पैसे नहीं होते और वे बिना जांच करवाए ही लौट जाते हैं। सभी जांच अब फ्री होने से मरीज बिना हिचकिचाहट के बेहतर इलाज ले पाएगा। सरकार का ये निर्णय स्वागत योग्य है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी के सभी टोल पर अब ज्यादा पैसा देना पड़ेगा।आज से टोल टैक्स ज्यादा देना होगाराजस्थान में आज से नेशनल हाईवे पर स्थित टोल की दरें बढ़ गईं। ये दरें 5 रुपए से लेकर 50 रुपए तक बढ़ी हैं। राजधानी जयपुर की बात करें तो जयपुर-टोंक हाईवे पर शिवदासपुरा टोल, जयपुर-सीकर हाईवे पर टाटियावास टोल और अजमेर रोड से आगरा रोड को कनेक्ट करने वाली रिंग रोड पर लगे दोनों टोल बूथ पर आज टोल की रेट बढ़ गई।ये बजट घोषणाएं भी होंगी लागू


Source: Dainik Bhaskar April 01, 2022 19:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */