कुम्भलगढ़ जंगल सफारी: मार्च महीने में टूरिस्ट को हर दिन 80 से ज्यादा दिखे सांभर, 10 पैंथर और पांच भालू की भी हुई साइटिंग - News Summed Up

कुम्भलगढ़ जंगल सफारी: मार्च महीने में टूरिस्ट को हर दिन 80 से ज्यादा दिखे सांभर, 10 पैंथर और पांच भालू की भी हुई साइटिंग


Hindi NewsLocalRajasthanKumbhalgarhIn The Month Of March, More Than 80 Sambhars, 10 Panthers And Five Bears Were Also Sighted By The Tourist Every Day. कुम्भलगढ़ जंगल सफारी: मार्च महीने में टूरिस्ट को हर दिन 80 से ज्यादा दिखे सांभर, 10 पैंथर और पांच भालू की भी हुई साइटिंगकुम्भलगढ़ 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकवाइल्ड लाइफ सेंचुरी कुंभलगढ़ में पिछले महीने मार्च में टूरिस्टो को सबसे ज्यादा सांभर की साइटिंग हुई है। वन विभाग के अधीन बने इस ट्रैक पर आए दिन वन्यजीव सफारी के वक्त टूरिस्टों को जंगली जानवर नजर आते हैं। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सांभर देखने को मिले हैं। डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार इस पूरे महीने में 10 के करीब पैंथर और 5 भालु की साइटिंग भी पर्यटकों को सफारी संचालकों ने करवाई।पूरे महीनों में 300 के करीब हुई सफारी: वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सुबह और शाम के वक्त टूरिस्ट को सफारी करवाई जाती है। जिसमें इस बार मार्च महीने में 300 के करीब जीप सफारी करवाने पर्यटकों को गई। जिन्होंने कई तरह के वन्य जीव उन्हें दिखाएं। इसके साथ ही टूरिस्ट को इस जंगल में जंगली सूअर, जंगली मुर्गे, जरख और कई तरह के बर्ड्स की साइटिंग भी हुई।


Source: Dainik Bhaskar April 01, 2022 17:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */