Hindi NewsLocalPunjabPunjba Politics; Congress MLA Kaka Randeep Nabha Joins Arvind Kejriwal Aam Admi Party Today In PatialaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजनैतिक उठापटक: AAP ने कैप्टन के खेमे में लगाई सेंध, MLA नाभा के भाई समेत 2 कांग्रेसी और बसपाई अपने साथ मिलाएपटियाला 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकचंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर कांग्रेस और बसपा छोड़कर आए नेताओं का स्वागत करते पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान।अमलोह से विधायक हैं आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके जसदीप सिंह निक्कू के भाई काका रणदीप नाभाहरमीत सिंह पठाणमाजरा 2017 में पटियाला के हलका सन्नौर से निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़े चुकेतीसरे नेता गुरप्रीत सिंह सिद्धू 2009 के लोकसभा चुनाव में BSP के फरीदकोट कन्वीनर रहे हैंमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के जिले पटियाला में उनकी अपनी पार्टी को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। आज कांग्रेस विधायक काका रणदीप नाभा के भाई जसदीप सिंह निक्कू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा कांग्रेस नेता हरमीत सिंह पठाणमाजरा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से 2009 की लोकसभा चुनाव में फरीदकोट कन्वीनर रह चुके गुरप्रीत सिंह सिद्धू ने भी AAP में विश्वास जताया है। चंडीगढ़ में इन तीनों नेताओं को ज्वाइन करवाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने पार्टी में शामिल हुए नए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि AAP परिवार में आए नेता पार्टी द्वारा लगाई गई जि़म्मेदारी को तनदेही के साथ निभाएंगे और पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं तीनों नेताओं ने इस उम्मीद पर खरा उतरने की बात कही है।जसदीप सिंह निक्कू ने कहा कि उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस से संबंध रखता है। उनके भाई काका रणदीप नाभा अमलोह से विधायक हैं, लेकिन पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार की नाकामियों के कारण उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया। आज जो आम आदमी पार्टी पंजाब के किसानों के लिए कर रही है, उससे प्रभावित होकर वह इसमें शामिल हुए हैं।हरमीत सिंह पठाणमाजरा पिछले वह भी लंबे समय से जिला पटियाला के विधानसभा हलका सन्नौर से राजनैतिक तौर पर सक्रिय हैं। 2017 में विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा और 12000 से अधिक वोट हासिल की थी। 2019 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन अब वह पार्टी की नीतियों से सहमत नहीं हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार व आम आदमी पार्टी की ओर से किसानों के लिए काम किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है।उधर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तीसरे नेता गुरप्रीत सिंह सिद्धू 2009 के लोकसभा चुनाव में BSP के फरीदकोट कन्वीनर रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि वह दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ओर से किए जा रहे कामों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 28, 2020 12:48 UTC