Hindi NewsLocalJharkhandRanchiA 17 Year Boy Murder His Friend In Ranchi, Accused Arrested, Said The Deceased Had Threatened To Kill Him, Killed Him For His Safetyरांची में चाकूबाजी: आरोपी गिरफ्तार, कहा- मृतक ने दी थी जान से मारने की धमकी, अपनी सुरक्षा के लिए उसे मार दियारांची 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकचाकू लगने के बाद इरफान को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।रांची के हिंद पीढ़ी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई है। यहां कुर्बान नगर में नाबालिग आरोपी ने इरफान नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया या है।अरोपी ने पुलिस को बताया है कि कुर्बान नगर में रहने वाले इरफान ने कुछ दिन पहले उसे जान मारने की धमकी दी थी। उसे डर था कि इरफान उसकी हत्या कर देगा। इससे पहले ही आरोपी ने शनिवार को इरफान की पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी।जांच में जुटी पुलिसहिंद पीढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक नशा करता था और उसे शक था कि नाबालिग आरोपी उसके घर में जाकर सब कुछ बता देता था, इसलिए उसने इसे डराया था। बदले में इसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 08:26 UTC