यही वजह है कि अब दिल्ली के एम्स सहित कई बड़े अस्पताल से डॉक्टरों की टीम आ रही है. घुटनों के ऑपरेशन से लेकर कई जटिल बीमारियों का इलाज हो रहा है. जो प्रयोग लद्दाख में हो रहा है वो प्रयोग देश के दूर-दराज़ के इलाकों में भी होने लगे तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. एम्स अस्पताल के डॉक्टरों की ये मुहिम अगर लद्दाख में कामयाब हो सकती है तो देश के अन्य दूर दराज़ इलाकों में क्यों नहीं. उम्मीद है कि मौत से दो-दो हाथ करने वाले एम्स के इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं को सरकार देश के बाकी इलाकों में भी पहुंचाएगी.
Source: NDTV October 11, 2019 18:11 UTC