लेकिन खास बात तो यह है कि दोनों ने हार बिल्कुल नहीं मानी और देश का नाम रोशन किया. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुबारकबाद देना बधाई नहीं है, आप लोगों को सामने देखना बधाई है. दीपा मलिक ने शो में बताया कि पैरेलाइसिस के करीब 20 साल से ही उनकी दोनों बेटियों ने उनका पूरा-पूरा ध्यान रखा. सही जवाब- मैरी क्यूरीप्रश्न- राज्यसभा के कौन से उप-सभापति आगे जाकर भारत के राष्ट्रपति बने? सही जवाब- भरी गई धनराशिप्रश्न- यदि थल सेना में जनरल और वायु सेना में एयर चीफ मार्शल है तो नौसेना में कौन इनके समक्ष है?
Source: NDTV October 11, 2019 18:00 UTC