रवीश कुमार का प्राइम टाइम: आर्थिक मंदी का कालीन उद्योग पर असर वीडियो - News Summed Up

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: आर्थिक मंदी का कालीन उद्योग पर असर वीडियो


Shareवित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर गोली मारने के नारे लगवा रहे हैं लेकिन एक तारीख के बजट से देश के अलग अलग सेक्टर उम्मीद कर रहे हैं कि उनका संकट दूर होगा. क्या आपने कभी अनुराग ठाकुर को बेरोज़गारी पर बोलते सुना है, क्या चाहेंगे कि वे आपसे बरोज़गारी पर बात करें क्योंकि सेंटर फार मानटरिंग इंडियन इकॉनमी की रिपोर्ट के अनुसार मई से अगस्त 2017 के बीच बेरोज़गारी की दर 3.7 प्रतिशत थी, अब यानि सितंबर से दिसंबर 2019 के बीच 7.5 प्रतिशत हो गई है. शहरों में बेरोज़गारी 9.9 प्रतिशत हो गई है. अब आते हैं कालीन उद्योग के सेक्टर पर। सितंबर में जब NDTV ने कालीन उद्योग का जायज़ा लिया तो उन्होंने बताया कि महंगे कालीनों की मांग में 90% तक कमी आई है. अब ये मांग बस 8 फ़ीसदी रह गई है। यानि कोई सुधार नहीं हुआ है.


Source: NDTV January 27, 2020 16:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...